Home » Blog » चमोली : देवाल ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों के 60 से अधिक गांवों में घनघनाएंगी मोबाइल की घंटियां

चमोली : देवाल ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों के 60 से अधिक गांवों में घनघनाएंगी मोबाइल की घंटियां

by post18news

थराली : देवाल ब्लाॅक के 60 से अधिक गांवों में जल्द मोबाइल की घंटियों के घनघनाने की उम्मीद बंध गई है। यहां देवाल के दूरस्थ क्षेत्रों में बीएसएनएल की ओर से 6 टावरों की स्थापना के लिये भूमि का चयन कर लिया गया है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चलता तो जल्द ही यहां मोबाइल टावरों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। देवाल के ब्लाॅक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने बताया कि ब्लाॅक के धारकुंवरपाटा, मानमती, उदयपुर, मेलखेत, धुराधारकोट और कुलिंग गांवों में बीएसएनएल के टावरों को स्थापित करने के लिये स्वीकृति के बाद भूमि चयन कर लिया गया है। जिसे लेकर बीएसएनएल के जेओटी अखिल कुमार सैनी, राजस्व विभाग नवल मिश्रा व प्रमोद नेगी ने चयनित भूमि को लेकर चर्चा कर स्वीकृति के अनुसार कार्य प्रारंभ करने की बात कही। ऐसे में क्षेत्र में जल्द ही बीएसएनएल की ओर से मोबाइल टावरों के निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।