हरिद्वार : उत्तराखंड में सेवा, सुशासन, और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शुरू हुआ एक और बेहतरीन प्रयास फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड । समय-समय पर बदलती तस्वीर के साथ विकास की पटकथा में सबसे सुंदर अध्याय जुड़ा जिसने बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक के चेहरे पर खुशियां लाई हैं। ऐसी तस्वीर हैं हरिद्वार के गंगा किनारे बने तीन किलोमीटर लंबे ट्रैक की। जहां बच्चे, बुजुर्ग, युवा समेत सभी वर्गों के लोग सुबह-शाम वॉक करते हैं । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से अनेकों जगह जगह सभी के लिए ओपन जिम बनाई गई हैं , बच्चों के लिए मॉडर्न झूले, लर्निंग बोर्ड हैं , सभी की सुविधा के लिए डीलक्स शौचालय, अच्छी सड़क, लाइटिंग, जैसी सुविधाएं दी गई हैं । जिसको लेकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा पाकर और वॉक करने वाले लोगों ने सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया, और बच्चों ने भी कहा थैंक यू धामी अंकल।

