कोटद्वार । उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के महाविद्यालय के छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति और सेल्फी से उपस्थिति देने के निर्णय के प्रति महाविद्यालयों के छात्रों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। लंबे समय से छात्र इस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कोटद्वार महाविद्यालय के छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में विभाग के इस निर्णय के प्रति रोष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय गेट पर प्रदर्शन किया और विभाग का पुतला दहन किया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जहां दूरदराज होने के कारण छात्र छात्राओं के लिए रोज महाविद्यालय आना संभव नहीं है एवं न ही वे रोज के गाड़ी के किराये का खर्च वहन करने में समर्थ हैं। ऐसी ही स्थिति पीजी कॉलेज कोटद्वार की भी है जहां छात्र छात्राएं दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में विभाग का यह निर्णय छात्र हित में नहीं है। चेतावनी दी कि विभाग की ओर से इस निर्णय को शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो वे अनशन के लिए बाध्य होंगे। इसके बाद छात्रों ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया।